अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। जिले के धौड़ाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर कंचनपुर गांव के पास मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों की पहचान तिलौथू प्रखंड के सरैया गांव निवासी संदीप कुमार (24 वर्ष), पिता राजेश राम उर्फ नन्हक राम, और आदित्य कुमार (14 वर्ष), पिता विनोद गोंड के रूप में हुई है। दोनों किसी काम से बाइक पर सवार होकर निकले थे कि तभी यह भयावह दुर्घटना हो गई।

मौके पर ही मौत हो गई

पुलिस के अनुसार दोनों युवक बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

ट्रामा सेंटर भेजा गया

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस की मदद से आदित्य को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया। हादसे की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और कई ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए।

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी

घटना की जानकारी मिलते ही धौड़ाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अज्ञात वाहन एवं चालक की पहचान करने के लिए मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि एनएच-19 पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है, कई बार शिकायतों के बावजूद यहां स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने कहा है कि वाहन और चालक की पहचान जल्द की जाएगी और विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।