Maharashtra Nikay Chunav: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में परिवारवाद का मुद्दा फिर से गरमा गया है। इस बार डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी शिवसेना का ‘परिवारवाद’ देखने को मिला है। बदलापुर नगर परिषद चुनाव में शिंदे की पार्टी शिवसेना ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों को टिकट दिया है। मामला प्रकाश में आने के बाद बवाल मच गया और कई तरह के सवाल उठे लगे हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति में लंबे समय से चली आ रही घरानेशाही की परंपरा हाल के दिनों में और भी तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है। राज्य की कई नगर पंचायतों और नगर परिषदों में सभी पार्टियों के नेताओं ने अपने ही परिवार के सदस्यों को बड़ी संख्या में टिकट दिए हैं।

कूलगाँव-बदलापुर नगरपरिषद में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने किसी परिवार के दो–तीन नहीं बल्कि छह सदस्यों को उम्मीदवारी दी। शिंदे गुट के बदलापुर शहर शिवसेना अध्यक्ष वामन म्हात्रे के परिवार के छह लोगों को टिकट दिया गया है। इनमें वामन म्हात्रे के साथ उनकी पत्नी को टिकट दिया है। इसके साथ ही वामन म्हात्रे के भाई तुकाराम म्हात्रे, भाभी उषा म्हात्रे, बेटे वरुण म्हात्रे और भतीजे भावेश म्हात्रे को नगर परिषद चुनाव के लिए टिकट दिया है।

साल 2015 में भी वामन म्हात्रे के परिवार के 4 सदस्यों को महापालिका चुनाव में टिकट दिया गया था। शिवसेना की टिकट वितरण प्रक्रिया के बाद बदलापुर के भाजपा नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम की तीखी आलोचना की है। इस वजह से एक बार फिर सवाल उठने लगा है कि क्या महाराष्ट्र की राजनीति में सामान्य कार्यकर्ताओं की भूमिका अब केवल “सतरंज्या उठाने” तक सीमित रह गई है?

परिवारवाद में बीजेपी भी पीछे नहीं

बीजेपी भले ही यहां पर शिवसेना शिंदे गुट पर सवाल उठा रही है। हालांकि इस मामले में भाजपा खुद भी पीछे नहीं है। नांदेड जिले की लोहा नगरपरिषद चुनाव में भाजपा ने एक ही परिवार के छह सदस्यों को टिकट दिया है। नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने गजानन सूर्यवंशी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा नगरसेवक पदों के लिए गजानन की पत्नी गोदावरी सूर्यवंशी, भाई सचिन सूर्यवंशी, भाई की पत्नी सुप्रिया सचिन सूर्यवंशी, मेहुणा युवराज वाघमारे, भतीजे की पत्नी रीना अमोल व्यवहारे इन सभी को भाजपा की ओर से टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m