लखीमपुर खीरी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित्र होकर नदी में गिर गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए..! रोक दिया गया है DL अप्रूवल का प्रोसेस, जानिए कितने दिन करना होगा वेट

बता दें कि घटना पढुआ थाना क्षेत्र गिरजापुरी बैराज से पहले उस वक्त घटी, जब चालक समेत 6 लोग शादी में शामिल होकर बहराइच वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चालक को झपकी आ गई. इस दौरान कार पुल से सीधे नदी में जा गिरी. कार में सवार 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना होता देख राहगीरों ने पुलिस को तुरंत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- मौत निगल गई जिंदगीः आईआईटी बीएचयू कैंपस में भीषण हादसा, छात्र की गई जान, घटना जानकर दहल उठेगा दिल

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. मृतको की पहचान जितेंद्र, घनश्याम, लालजी, अजीमुल्ला और सुरेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.