India Cricket Team Schedule in T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का शेड्यूल आ गया है. 20 टीमें इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाने उतरेंगी. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में 4 टीमों से भिडे़गी. इसमें पाकिस्तान भी शामिल है. आइए जान लेते हैं भारतीय टीम का शेड्यूल…

India Cricket Team Schedule in T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का इंतजार अब खत्म हो चुका है. ICC ने 25 नवंबर को टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. चूंकि यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है इसलिए रोमांच दोगुना होने वाला है. आखिर दफा टीम इंडिया 2024 में चैंपियन बनी थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था, इस बार टीम डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान में होगी. सभी 20 टीमों के 5 ग्रुप में बांटा गया है. भारत के ग्रुप में पाकिस्तान ही एक मजबूत टीम दिख रही है, बाकि छोटी टीमें हैं.

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी 2026 को होगी और भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में अमेरिका से भिड़ेगी, जो 7 फरवरी को होना है. इसके बाद उसने 12 फरवरी को नामीबिया से खेलना है, लेकिन जिस मुकाबले का इंतजार सभी को है वो पाकिस्तान के खिलाफ होे वाली लड़ाई है, जो 15 फरवरी को होगी. यह मुकाबला कोलंबो में होगा. यह मैच एक बार फिर करोड़ों क्रिकेट फैंस को अपनी स्क्रीन से चिपका देगा.

टीम इंडिया को जिस ग्रुप में जगह मिली है, उसमें 4 अन्य टीमों में अमेरिका और पाकिस्तान के अलावा नेदरलैंड्स और नामीबिया भी शामिल हैं. भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 18 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ अहमदबाद में खेलेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

भारत बनाम अमेरिका, 7 फरवरी, मुंबई
भारत बनाम नामीबिया, 12 फरवरी, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 फरवरी, कोलंबो
भारत बनाम नेदरलैंड्स, 18 फरवरी, अहमदाबाद

इन मैदानों पर होंगे टी20 विश्व कप 2026 के सभी मैच

टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करेंगे. कुल 8 स्थानों पर मैच होंगे. इनमें भारत के 5 मैदान मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं. वहीं श्रीलंका के तीन वेन्यू
कोलंबो (प्रेमदासा), सिंहली स्पोर्ट्स क्लब और कैंडी शामिल हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन-कौन सी टीमें खेल रही हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें उतरेंगी. इन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है, हर ग्रुप में 5–5 टीमें होंगी। पहले फेज के बाद टॉप टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी.

ग्रुप A-भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया, नेदरलैंड्स
ग्रुप B- इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, नेपाल, इटली
ग्रुप C- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ओमान
ग्रुप D- न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई

टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?

टीम इंडिया 2 बार की टी20 विश्व कप जीत चुकी है. पहली बार 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में, जबकि दूसरी दफा 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में. भारतीय टीम साल 2014 में फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी. भारतीय टीम साल 2016 और 2022 में सेमीफाइनल में पहुंची है.