वैशाली। बिहार में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में रोजाना बेकसूर लोगों की जाने जा रही है। प्रदेश के वैशाली जिले से भी आज हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर एक हादसे में दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई बुधवार की सुबह स्कूल की ओर साइकिल से जा रहीं दोनों छात्राओं पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

यहां पर हुआ हादसा

लालगंज के रामपुर चौक के पास फकुली मुख्य मार्ग पर हुआ यह हादसा इतने दर्दनाक तरीके से सामने आया कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी। सीसीटीवी फुटेज में आशा कुमारी और लक्ष्मी कुमारी साइकिल से धीरे-धीरे स्कूल जाती दिखती हैं। जैसे ही वे सर्विस रोड से मेन रोड पर चढ़ती हैं, सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उन्हें सीधे टक्कर मार देता है। ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि ड्राइवर दोनों को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद उसने गाड़ी रोकी, लेकिन तब तक दोनों गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं।

चल रहा इलाज

गांव के लोग मौके पर दौड़े और किसी तरह छात्राओं को ट्रक के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। आशा को मुजफ्फरपुर और लक्ष्मी को पटना रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है हादसे की खबर जैसे ही गांव में फैली, गुस्सा उबाल मार गया। परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, आगजनी की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू कर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है, लेकिन ग्रामीण इस बार सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।