अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) से 17 नवंबर से लापता तीन बच्चियों को वाराणसी के नारद घाट से बरामद कर लिया गया है. ये तीनों सहेलियां स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन लापता हो गई थीं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़ें- तीन बच्चियां 10 दिन से लापता, वाराणसी में आखिरी बार दिखी, छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र से तीन बच्चियां पिछले 10 दिनों से लापता थी, जिनकों पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि बच्चियां परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई थीं. उनकी गुमशुदगी के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी और उनकी तलाश में अभियान चलाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- ‘नींद’ ने सुला दी मौत की नींदः अनियंत्रित्र होकर नदी में जा गिरी कार, डूबने से 5 लोगों की मौत, चालक घायल
डीडीयू नगर के सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए बच्चियों की तलाश के लिए दो विशेष टीमें गठित की थीं. इन टीमों ने लगातार खोजबीन की, जिसके परिणामस्वरूप बच्चियों को वाराणसी से ढूंढ निकाला गया. बरामद होने के बाद पुलिस ने तीनों बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. बच्चियों के मिलने से उनके परिजनों की शिकायत दूर हुई और उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



