लखनऊ. हैवानियत की एक हैरान करने देने वाली घटना सामने आई है. 17 साल की किशोरी को अकेले होने का फायदा उठाकर मकान मालिक ने हवस का शिकार बनाया. वहीं एक किराएदार ने छेड़छाड़ किया. किशोरी की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी किराएदार को गिरफ्तार कर लिया है. मकान मालिक फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘नींद’ ने सुला दी मौत की नींदः अनियंत्रित्र होकर नदी में जा गिरी कार, डूबने से 5 लोगों की मौत, चालक घायल
बता दें कि पूरा मामला सैरपुर इलाके का है. जहां एक महिला अपने बच्चों के साथ मान सिंह नाम के युवक के यहां किराए से रहती है. महिला तबीयत खराब होने के बाद अपने गांव चली गई थी. बच्चे उसके साथ नहीं गए. इस दौरान मकान मालिक मान सिंह ने 17 साल की किशोरी को अकेला पाकर रेप किया. वहीं मकान में रहने वाला किराएदार आशाराम ने छेड़छाड़ की. इस दौरान दोनों किसी को न बताने की धमकी भी दी.
इसे भी पढ़ें- तलाश पूरी हुई…10 दिन से लापता चल रही 3 बच्चियों को पुलिस ने किया बरामद, घर छोड़ने की वजह जानकर रह जाएंगे दंग
वहीं जब किशोरी की मां गांव से लौटी तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी. बेटी की बात सुनते ही मां के होश उड़ गए. उसके बाद पीड़िता की मां ने मकान मालिक से घटना को लेकर बात की तो उसने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर मकान मालिक और किराएदार के खिलाफ रेप और छेड़खानी का केस दर्ज कराया. पुलिस ने छेड़खानी करने वाले आरोपी आशाराम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मकान मालिक फरार चल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



