कमला पसंद पान मसाला और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर के परिवार में बड़ी खबर सामने आई है। उनकी बहू, दीप्ति चौरसिया (उम्र 40 वर्ष), की संदिग्ध लाश मिली है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर दीप्ति ने अपनी जान दे दी। पुलिस को दीप्ति का अंतिम नोट भी मिला है, जिसे जांच में लिया जा रहा है। दीप्ति चौरसिया का अपने पति हरप्रीत चौरसिया के साथ विवाद चल रहा था। दोनों की शादी 2010 में हुई थी और उनका 14 साल का एक बेटा है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दीप्ति ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के बयानों को दर्ज किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, दीप्ति चौरसिया के सुसाइड नोट में प्यार और भरोसे को लेकर भावनात्मक बातें लिखी हुई थीं। नोट में उसने लिखा कि अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं है, तो उस रिश्ते में रहने और जीने का क्या मतलब है। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दीप्ति किसी मानसिक तनाव या अन्य परेशानी से जूझ रही थीं या नहीं।

दीप्ति का शव सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने देखा। हरप्रीत उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने दीप्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें दीप्ति ने अपने पति के साथ चल रहे विवादों का उल्लेख किया है। डायरी में दीप्ति ने लिखा है कि पति के साथ अक्सर झगड़े होते थे। उन्होंने यह भी लिखा कि “अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा नहीं हो, तो फिर उस रिश्ते में रहने और जीने की वजह क्या है।”

पुलिस के अनुसार, दीप्ति और उनके पति कुछ समय से अलग-अलग घरों में रह रहे थे। मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है। दीप्ति की 2010 में हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने दो शादियां की हैं। दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। दीप्ति के परिजन ने खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

कानपुर में छोटी सी गुमटी से शुरू हुई थी कंपनी

कमला पसंद पान मसाला के संस्थापक कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं। कंपनी 1973 में रजिस्टर्ड हुई थी, जबकि पान मसाला और गुटखा का वास्तविक व्यापार 1980 के दशक में शुरू हुआ। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर के फीलखाना मोहल्ले में एक छोटी-सी गुमटी से हुई थी। समय के साथ कंपनी ने कारोबार के दायरे को बढ़ाया और पान मसाला के साथ-साथ तंबाकू, गुटखा, इलायची और अन्य FMCG उत्पादों में भी कदम रखा। इसके अलावा ग्रुप ने रियल एस्टेट और लोहा व्यापार जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार किया। कमला पसंद पान मसाला का मालिकाना हक कमला पसंद (KP) ग्रुप और कमलाकांत कंपनी के पास है। उद्योग विश्लेषकों के अनुसार, देश में पान मसाला उद्योग का आकार करीब 46,882 करोड़ रुपए है, जिसमें कमला पसंद का हिस्सा 3,000 करोड़ रुपए से अधिक अनुमानित है,

कमला पसंद ग्रुप से जुड़े प्रमुख विवाद

1. सरोगेट विज्ञापन विवाद (2021)
कमला पसंद ने इलायची ब्रांड के नाम पर विज्ञापन चलाए, जबकि कंपनी का मुख्य व्यवसाय पान मसाला और गुटखा से जुड़ा है। सरोगेट विज्ञापन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कंपनी के साथ किया गया विज्ञापन अनुबंध रद्द कर दिया और पूरी फीस भी वापस कर दी थी।

2. GST और कर चोरी के आरोप
कंपनी पर कई बार GST विभाग और DGGI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस) की छापेमारी हो चुकी है। विभिन्न रिपोर्टों में करोड़ों से लेकर अरबों रुपए तक की टैक्स चोरी की जांच का उल्लेख किया गया है।

3. नकली कमला पसंद गुटखा मामले
अलग-अलग राज्यों में नकली कमला पसंद गुटखा बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई हुई। इन नकली उत्पादों ने कंपनी की ब्रांड-इमेज और बाजार में पहचान को नुकसान पहुँचाया।

4. स्वास्थ्य और प्रतिबंध विवाद
पान मसाला और गुटखा के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव, खासकर कैंसर के जोखिम, लंबे समय से चर्चा में हैं। इन स्वास्थ्य खतरों को देखते हुए कई राज्यों ने कंपनी के गुटखा और सुगंधित सुपारी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक