Korba-Raigarh News Update : कोरबा. बाइक चोरी के मामले में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है. बाइक चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि जिला पुलिस बल से बर्खास्त एक आरक्षक ही निकला है, जो अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोटरसायकल की चोरी किया करता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 4 मोटरसायकल जब्त किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है.

Bilaspur News Update

 कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पंप हाउस निवासी रोहित दास 19 वर्ष पिता धरमदास और जिला पुलिस बल ने आरक्षक जिसे बर्खास्त कर दिया गया है शत्रुहन उरांव दोनों मिलकर मोटर सायकल की चोरी किया करते थे. मुखबीर की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने रोहिदास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 गाड़ी जब्त की है, जबकि शत्रुहन उरांव के कब्जे से चोरी की एक मोटर सायकल जब्त की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसायकल चोरी कर उसे औने पौने दाम में खपाया करते थे. बताया जाता है कि जिला पुलिस बल से बर्खास्त हुए शत्रुहन का आचरण सही नहीं होने से लगभग एक साल पूर्व ही उसे जिला पुलिस बल से बर्खास्त किया गया है. अब चोरी के मामले में पकड़े जाने के बाद पुलिस इस मामले को और गंभीरता से ले रही है और चोरी के कुछ अन्य मामलों मैं भी दोंनों से पूछताछ कर रही है. कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि रोहित दास आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज है. पुलिस की पूछताछ पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोनों ने किस किस क्षेत्र से और कहां कितनी मोटरसायकल की चोरी की है.

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज

कोरबा. जिला जल एवं स्वच्छता मिशन कोरबा की बैठक कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में बुधवार को शाम 5 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत की गई है.

खोलार नदी पर नहीं बना पुल, ग्रामीणों को तय करना पड़ रहा लंबा सफर

कोरबा. कोरबा-पश्चिम खोलार नदी पर बगदेवा के पास नए पुल का निर्माण नहीं होने से आसपास के 6 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है. बगदेवा बस्ती के पास खोलार नदी पर पुल जर्जर होने के बाद दोनों छोर पर गड्डा कर रास्ते पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार प्रभावित ग्राम के ग्रामीण अब ग्राम मोहनपुर से होते हुए ग्राम सुतर्रा के रास्ते से कटघोरा पहुंचते हैं. इससे कटघोरा जाने लगभग 6 किलोमीटर अधिक दूरी तय करते हैं. बगदेवा बस्ती के पास नए पुल का निर्माण नहीं कराया गया है. लगभग 11 साल पहले खोलार नदी पर निर्मित पुल 4 साल से जर्जर अवस्था में होने पर आवाजाही बंद कर दिया गया है, तब से ग्रामीण कटघोरा की ओर आवाजाही के लिए सुतर्रा मार्ग का उपयोग कर रहे हैं. नया पुल बनने और सड़क की मरम्मत से आवाजाही में ग्रामीणों को राहत मिल पाएगी. पुल नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत राल, डोंगरी, तिलवारी, डोकरीखार, बसंतपुर, मांगामार सहित आसपास ग्राम के ग्रामीणों को कटघोरा की ओर आवाजाही करने अधिक दूरी तय करनी पड़ती है.

कोरबा में भी मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा शुरू करने की तैयारी

कोरबा. मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा का दायरा लगातार बढ़ रहा है. सरगुजा और बस्तर के बाद अब जिले में भी यह सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है. परिवहन विभाग ने दोनों जिलों के आरटीओ और जिला प्रशासन से बस सेवा, सड़क स्थिति और कनेक्टिविटी से संबंधित रिपोर्ट मांगी है.

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में सरगुजा और बस्तर संभाग में 34 बसों का संचालन शुरू होने से यह 11 जिलों के लगभग 250 गांवों को जोड़ रही हैं. जल्द ही 22 और बसें चलेंगी. योजना के तहत कुल 100 बसों का संचालन प्रस्तावित है. उल्लेखनीय है कि 4 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में योजना का शुभारंभ किया था. ग्रामीण इलाकों में यातायात सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने नई पहल शुरू की है.

जिन ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही में सड़कों का निर्माण पूरा हुआ है, वहां बसों का संचालन शुरू करने की व्यापक योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है. विभाग का लक्ष्य उन गांवों तक नियमित बस सेवा पहुंचाना है, जहां अभी तक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए निर्बाध बस कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी.

तलाब में डूबने से हाथी शावक की मौत

रायगढ़.  तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरमुडी के निस्तारी तालाब में सोमवार तड़के लगभग एक वर्ष के शावक हाथी की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना बीट ऑफिसर सरायपाली द्वारा मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के पश्चात घटना की पुष्टि की. वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार ने बताया कि मृत हाथी की आयु लगभग 1 वर्ष आंकी गई है और तालाब वन क्षेत्र से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

प्राथमिक जांच में यह अनुमान लगाया गया है कि हाथी रात्रि 3 से 4 बजे के दौरान पानी में फिसलकर डूब गया, जिससे उसकी मृत्यु हुई. घटना के समय आसपास 34 हाथियों का बड़ा निगरानी वन विभाग की रातभर समूह की गतिविधियों व संख्यात्मक स्थिति की जानकारी साझा की. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों सहित पूरा स्टाफ स्थल पर पहुंचा. मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया, आगे की जांच जारी है. आवश्यक विधिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई के पश्चात शव को दफनाया गया.

MSP प्लांट में श्रमिक की मौत के बाद परिजन ने मचाया हंगामा

रायगढ़. जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में सोमवार को हुए हादसे में एक श्रमिक की हुई मौत के बाद मामला गरमा गया. मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीण प्लांट के तीनों मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गए और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी. मृतक के परिजन उद्योग प्रबंधन से 50 लाख रूपए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास शुरू हुआ.

दरअसल जामगांव स्थित एमएसपी प्लांट में सोमवार की दोपहर एक हादसा हो गया था. प्लांट में काम करने के दौरान कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से ग्राम अमोरा जिला जांजगीर चांपा निवासी लक्ष्मण कुमार साहू की मौक़े पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सोमवार रात को ही रायगढ़ पहुंच गए थे. परिजनों ने प्लांट प्रबंधन से हादसे में मौत के एवज में 50 लाख रूपए देने की मांग की लेकिन प्रबंधन ने मना कर दिया. इसके बाद मंगलवार की सुबह से मृतक के परिजन और गांव वाले एमएसपी प्लांट के तीनों एंट्री गेट के बाहर बैठ गए और मुआवजा की मांग कर प्रदर्शन करने लगे रहे हैं, हालांकि ग्रामीणों के इस प्रदर्शन की सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारी ग्रामीण महिला और पुरुषों को समझाने का प्रयास किया जाने लगा.

मंगलवार को फिर से प्लांट में हुआ हादसा

मंगलवार को एमएसपी प्लांट में दो नए प्रोजेक्ट के तहत कीलन नंबर 5 और 6 में काम चल रहा था. काम के दौरान श्रमिक का सेफ्टी बेल्ट और चेन टूटने के कारण वह असंतुलित होकर ऊपर से नीचे गिर पड़ा. इस घटना में श्रमिक को गंभीर चोट आई है. जिसे बेहतर उपचार के लिए जिंदल अस्पताल भेजा गया है. श्रमिक तिलगा भगोरा गांव का निवासी बताया जा रहा है.