जोधपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने तकनीकी रखरखाव का हवाला देते हुए सोमवार को जोधपुर–साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस का फेरा रद्द कर दिया था. वहीं मंगलवार को ट्रेन की निर्धारित साप्ताहिक छुट्टी थी. लेकिन प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रेन को रद्द करने की वास्तविक वजह इसका रविवार को खराब पटरी पर दौड़ना था, जिससे इसके कई कोचों के व्हील क्षतिग्रस्त हो गए.

जानकारी के अनुसार, रविवार को अजमेर और जोधपुर मंडल के बीच एक मालगाड़ी चलाई गई थी. रास्ते में मालगाड़ी के लोको पायलट ने अचानक ब्रेक लगाए, जिस जगह ब्रेक लगे, वहीं पटरी पहले से खराब थी. ब्रेक लगने के बाद पटरी का बड़ा हिस्सा और अधिक क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इसकी सूचना अधिकारियों तक नहीं पहुंची. इसके बावजूद उसी रूट पर पीछे आ रही वंदे भारत ट्रेन को सामान्य रूप से चला दिया गया.

खराब पटरी पर दौड़ने के कारण वंदे भारत के कई कोचों के व्हील डैमेज हो गए. जब मामला सामने आया, तो रातोंरात अजमेर और जोधपुर दोनों मंडलों की इंजीनियरिंग टीम और आरपीएफ ने ट्रॉली के जरिए ट्रैक की पेट्रोलिंग की. इस दौरान जयपुर और अजमेर की ओर से आने वाली कई ट्रेनों को बीच रास्ते रोकना पड़ा.

अब रेलवे मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर व जोधपुर मंडल इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. मालगाड़ी के लोको पायलट को भी पूछताछ के लिए बुक ऑफ कर दिया गया है. रेलवे यह पता लगाने में जुटा है कि इतने बड़े ट्रैक डैमेज की सूचना समय पर अधिकारियों तक क्यों नहीं पहुंच सकी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m