Chandigarh Farmers Rally: चंडीगढ़. चंडीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को करीब 10 हजार किसान पहुंचने वाले हैं. इसकी जोरदार तैयारी की गई है. किसानों का कहना है कि दिल्ली आंदोलन को 5 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक मांगें पूरी नहीं हुईं. इसलिए चंडीगढ़ में यह रैली रखी गई है. इसी दौरान आंदोलन की पांचवीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी. लगभग 30 किसान संगठन इसमें शामिल हो सकते हैं. इस रैली को निकालने की अनुमति मिल चुकी है. बीती रातभर किसानों ने रैली निकालने की भव्य तैयारी की है.
प्रशासन ने सेक्टर-43 के दशहरा ग्राउंड में 3 घंटे की रैली की अनुमति दी है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में 3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. किसान संगठनों ने रैली स्थल पर तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच यह पता चला है कि सेक्टर-43 मोहाली सीमा से लगा हुआ है, इसलिए किसान शहर के भीतर ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकेंगे.
Also Read This: दो युवक संग फरार हुई दो सहेलियां: जम्मू भागने की आशंका, आरोपियों पर FIR दर्ज

यहां की गई नाकेबंदी
सुरक्षा एजेंसियों को मोहाली की तरफ से ट्रैक्टर-ट्रॉली की भारी आवाजाही और विरोध स्थल के आसपास बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की आशंका है. इसके लिए अट्टावा चौक और 42/43 छोटे चौक जैसे प्रमुख बिंदुओं पर कई चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं.
यह रूट होंगे डायवर्ट (Chandigarh Farmers Rally)
पूरे दिन कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित या डायवर्ट रहेगा:
- काझेरी चौक (सेक्टर 42/43–52/53) से सेक्टर 42/43 छोटे चौक तक, जो अट्टावा चौक (सेक्टर 35/36/42/43) तक जाता है.
- सेक्टर 43/44 लाइट पॉइंट से ज्यूडिशियल अकादमी लाइट पॉइंट तक, जो सेक्टर 42/43 छोटे चौक तक जाता है.
Also Read This: पंजाब पर ‘प्रदूषण का कहर’, सभी जिलों की AQI 100 के पार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

