लखनऊ. संविधान दिवस पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है. मायावती ने बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार से उम्मीद जताई है कि जनता के अपेक्षाओं को ध्यान रखते हुए पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- ‘आशाराम’ की हैवानियतः 17 साल किशोरी को अकेला देख डोली नीयत, मकान मालिक ने नोचा जिस्म तो किराएदार ने भी किया गंदा काम, फिर…

मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आज देश ‘‘संविधान दिवस‘‘ मना रहा है और इस खास मौके पर भारतीय संविधान के मूल निर्माता व बहुजन समाज के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी को मैं पूरे तहेदिल से शत्-शत् नमन करती हूं और साथ ही ये भी उम्मीद करती हूं कि केन्द्र व राज्य सरकारें “संविधान दिवस” मनाने के साथ-साथ संविधान के समतामूलक, मानवतावादी व कल्याणकारी उद्देश्यों पर ईमानदारी एवं निष्ठा से अमल करके जनता की अपेक्षाओं को जरूर पूरा करेंगी, यही समय की मांग है. जय भीम, जय भारत व जय संविधान.

इसे भी पढ़ें- ‘नींद’ ने सुला दी मौत की नींदः अनियंत्रित्र होकर नदी में जा गिरी कार, डूबने से 5 लोगों की मौत, चालक घायल