कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के बीच विशेष समुदाय से जुड़े 50 परिवारों ने सनातन धर्म अपनाकर घर वापसी की है। यहां खमरिया के शिव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के बीच करीब 50 लोगों का सनातन धर्म में प्रदेश कराया गया।अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल और हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की पहल पर विशेष समुदाय से जुड़े परिवारों ने सनातन धर्म अपनाकर घर वापसी की है। कार्यक्रम में शामिल सभी परिवार बंजारा समुदाय से जुड़े बताए गए, जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में ‘डेरा वाले’ के रूप में जाना जाता है। परिवारों ने बताया कि अब वे बच्चों की शिक्षा और स्थिर जीवन के लिए स्थायी रूप से बसना चाहते हैं।

READ MORE: मांग में सिंदूर भर शादी का झांसा देकर किया रेप: अब दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा आरोपी; SP ऑफिस पहुंच कर पीड़िता ने मांगा इंसाफ

बता दें कि बरेला के हिनोतिया भोई गांव में पिछले लंबे समय से बंजारा समुदाय के परिवार निवास कर रहे हैं। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने विशेष हवन पूजन और मंत्रोच्चार के बीच दिलाई सनातन धर्म की लोगों को रक्षा की शपथ दिलाई। सनातन धर्म अपनाने वालों ने परिवार और बच्चों के सुरक्षित भविष्य की खातिर फैसला लेने की दलील दी। पप्पू खान अब पप्पू बंजारा से जाने जाएंगे। शमीम खान अब गर्व से शमीम बंजारा बन गए है। 

READ MORE: IAS संतोष वर्मा के ‘ब्राह्मण बेटियों’ वाले बयान पर बवाल: ग्वालियर में एकजुट हुआ सवर्ण समाज, हाथ में फरसा लेकर पहुंचे SP ऑफिस, गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष प्रीति धंधारिया ने कहा कि ‘इन परिवारों ने स्वयं कहा कि वे सनातन संस्कृति को अपनाना चाहते हैं। शिव मंदिर में वैदिक विधि अनुसार शुद्धिकरण, पूजन और संकल्प द्वारा उन्हें सनातन धर्म में सम्मिलित किया गया। यह कार्यक्रम पूरी तरह स्वैच्छिक था।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H