वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। जिले के रहुई थाना क्षेत्र के शिवनंदन नगर गांव में बुधवार को भारी पुलिस बल के द्वारा पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान ने कुछ ही घंटों में पूरे गांव का नक्शा बदल दिया। सुरक्षा घेरा इतना कड़ा था कि डीएसपी, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, डीसीएलआर और राजस्व कर्मियों से घिरा पूरा इलाका किसी संवेदनशील जोन जैसा लग रहा था।

बुलडोजर ने किया घरों को जमींदोज

गांव में बुलडोजर ने एक-एक कर घरों को जमींदोज कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वे दशकों से इसी जगह पर रहते आए हैं, लेकिन अचानक उनका आशियाना उजाड़ दिया गया। एक दिन पहले जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार गांव पहुंचकर ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा देकर गए थे। लोगों को लगा था कि शायद कार्रवाई टल जाएगी, लेकिन प्रशासनिक प्रक्रिया अपने तय समय पर चली और किसी की गुहार नहीं सुनी गई।

प्रशासन बोला-नोटिस दिया गया

अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार सभी मकान मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किया गया था और कई परिवारों को वैकल्पिक जमीन भी मुहैया कराई गई है। वर्ष 2023 में हुए विवाद और हंगामे को देखते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।