Bihar News: विधानसभा का चुनाव समाप्त होते ही बिहार में अपराध की बाढ़ सी आ गई है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही है। बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष एनडीए की नई सरकार पर हमलावर है। वहीं, अब इसपर गृहमंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

अपराध समाप्त नहीं हुआ- सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में मीडिया से बात करते हुए बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि, नीतीश कुमार ने सुशासन दिया है। अपराध समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन अपराध के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि, आपराधिक घटनाएं हो रही है और यह चिंता का विषय है, लेकिन आगे इसे भी ठीक करना है।

नीतीश की योग्यता पर सवाल!

सम्राट चौधरी का यह बयान नीतीश कुमार की सुशासन वाली छवि पर सवाल उठा रही है। क्योंकि बिहार में नीतीश की सरकार को सुशासन की सरकार कहा जाता है, ऐसे में सम्राट चौधरी का कहना कि सुशासन दिया, लेकिन अपराध खत्म नहीं हुआ। यह दर्शाता है कि सम्राट नीतीश की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि इससे पहले गृह विभाग नीतीश कुमार के पास ही था। वहीं, एनडीए की नई सरकार में यह विभाग अब सम्राट चौधरी के पास है।

गौरतलब है कि सम्राट चौधरी को गृहविभाग मिलने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि वे अपराध के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे। पदभार संभालने के बाद खुद उन्होंने कहा था कि, कोई भी अपराधी हो, माफिया हो सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ठीक इसके उलट प्रदेश में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

राजद ने अपराध को गिनाते हुए कसा तंज

राजद ने कुछ घटना का जिक्र करते हुए एनडीए सरकार पर हमला बोला है। राजद ने अपनी पोस्ट में लिखा-

मधेपुरा में बढ़ई की गोली मारकर हत्या!
सीतामढ़ी में गोलीबारी, युवक को लगी गोलियां!
सोनपुर में अपराधियों ने गोली मार की शिक्षक की हत्या!
बेतिया में बारात पर ताबड़तोड़ फायरिंग,कई को लगी गोली गोपालगंज में शादी समारोह में फायरिंग, कई को लगी गोली मोदी-नीतीश का महाजंगलराज, जातिवादी मीडिया का रामराज्य! मोदी जी सिक्सर की गोलियां आपके समर्थक अब गरीब लोगों पर चला रहे है।

ये भी पढ़ें- राजद ने सरकार पर परिवार को अपमानित करने का लगाया आरोप, हार के बाद पार्टी ने की व्यापक समीक्षा शुरू