कुंदन कुमार, पटना। बिहार बोर्ड ने डीएलएड 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बुधवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी किया। 3,23,313 परीक्षार्थियों में से कुल 2 लाख 55468 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो अब प्रदेश के 306 डीएलएड संस्थानों में अपना दाखिला करा सकेंगे।

सफल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी वेबसाईट के लिंक पर क्लिक कर यूजर आईडी के रूप में अपना अप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि को सबमिट कर अपना रिजल्ट आासनी से देख सकते हैं।

29 दिसंबर से 9 दिसंबर तक इन संस्थानों के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। सफल परीक्षार्थियों को अपना मनपसंद कॉलेज चूज करने का ऑप्शन मिलेगा। बिहार बोर्ड दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एसटेट का रिजल्ट जारी करेगा। वहीं, दिसंबर के पहले सप्ताह में सक्षमता परीक्षा चतुर्थ का रिजल्ट जारी होगा। बिहार बोर्ड की ओर से 3 दिसंबर को मेधा दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें टॉपर्स को पहली बार पुरस्कार की दोगुनी राशि दी जाएगी।

BSEB की ओर से IIT, JEE और NEET की भी तैयारी कराई जाती है। पटना में स्टूडेंट्स को आवासीय संस्थान की सुविधा भी उपलब्ध है। इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वालों छात्रों से अपील करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार बोर्ड से पास करने वाले अभ्यर्थी 30 नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को हर महीने 1 हजार रुपए दी जाती है।

ये भी पढ़ें- BSEB द्वारा आयोजित STET-2025 की परीक्षा के बाद छात्रों ने उत्तर कुंजी को लेकर लगाए गंभीर आरोप