सत्या राजपूत, रायपुर। संचालनालय (इन्द्रावती भवन) में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मांगें पूरी नहीं होने पर संचालनालय को बंद करने की चेतावनी भी दी। छत्तीसगढ़ संचालनालयीन शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू ने बताया, हमारी मांग है कि मंत्रालय प्रवेश के लिए प्रवेश पास जारी किया जाए। मंत्रालय की भांति संचालनालयीन कर्मचारी भत्ता दिया जाए।


उन्होंने बताया, दो सूत्रीय मांगों को लेकर पहले ज्ञापन सौंपा गया था। सुनवाई नहीं तो अब चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी है। 20 नवंबर 2025 से काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया गया। 26 नवंबर से काली पट्टी के साथ लंच अवधि में प्रदर्शन किया जाएगा।
जय कुमार ने बताया, 3 दिसंबर को संचालनालय से मंत्रालय तक रैली निकाली जाएगी। 10 दिसंबर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संघ के निर्णय अनुसार आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार है। संचालनालय को भी बंद किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

