अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी महिला गैंग की इनामी सरगना को जयपुर से गिरफ्तार किया है। नागदा निवासी आशाबाई गेहलोत पर 5 हजार रुपए का इनाम था। जिसके बाद भाटपचलाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
गैंग की सदस्य पूजा उर्फ नेहा पति विनोद मालवीय और खाचरौद निवासी दलाल आरोपी रामचन्द्र धाकड़ निवासी जस्सु उर्फ राजू पिता मांगीलाल बागरी निवासी नागदा और विष्णुबाई धाकड़ को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चुकी है। गैंग ने फरियादी रतनलाल सेन के पुत्र जितेन्द्र से शादी करवाने के नाम पर 1,50,000 रुपये लेकर धोखा किया था।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह चौधरी एवं टीम की कार्रवाई में आरोपियों से 40,000 रुपये भी जब्त किए गए। जयपुर से सरगना की गिरफ्तारी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

