कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. बक्शा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर फतेहगंज बाजार के समीप मंगलवार देर रात ट्रेलर और भूसा से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर हुई. घटना में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, ट्रैक्टर सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘जय श्री राम बोल’… मुस्लिम कैब ड्राइवर को 2 युवकों ने धमकाया, मारपीट का भी आरोप, VIDEO वायरल

बता दें कि लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी वादी संदीप सरोज ने थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि पिता बेचू सरोज अपने भाई जितेन्द्र सरोज के साथ सुजानगंज से ट्रैक्टर पर पुआल का भूसा लादकर जौनपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान लापरवाही पूर्वक तेजगति से आ रहा ट्रेलर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार तीनों लोग घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘ये मेरा है और इसके साथ’… शादी के बीच पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, दुल्हन और परिजनों को दिखा दी तस्वीरें, फिर वहां जो हुआ…

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां चिकित्सक ने जांच कर चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल बेचू को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जिनकी रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेजा है. मृतकों की पहचान विनोद उपाध्याय और बेचू सरोज के रूप में हुई है.