पटना। राजधानी के फतुहा इलाके में बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने यात्रियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है और एक लोग की मौत की भी खबर है

आठ लोग थे सवार

विक्रमपुर मेट्रो यार्ड के पास हुए जोरदार हादसे में ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक ऑटो में कुल 8 लोग सवार थे, जो मुस्तफापुर गांव से किसी जरूरी काम के सिलसिले में पटना जा रहे थे। जैसे ही ऑटो विक्रमपुर मेट्रो यार्ड के समीप पहुंचा सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो एक झटके में पलट गई और यात्री उछलकर सड़क पर जा गिरे। कुछ सेकंड में ही सड़क पर कोहराम मच गया।

हादसे में एक की मौत

इस हादसे में 55 वर्षीय हरकीरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वह मुस्तफापुर गांव के रहने वाले थे और परिवार के लिए रोजी-रोटी जुटाने निकले थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल जयप्रकाश कुमार, सुगमबर सिंह, अनु देवी, सीता देवी, रेणु देवी, संजू देवी और बुढ़वा को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आनन-फानन में पटना के NMCH भेजा गया, जहां सभी का इलाज जारी है।