अजयारविंद नामदेव, शहडोल। निर्वाचन कार्य को अक्सर केवल जिम्मेदारी और दबाव से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन इस बार शहडोल जिला प्रशासन ने इसे उत्साह, सम्मान और प्रेरणा से जोड़ते हुए एक अनोखी पहल की है। शहडोल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह की विशेष पहल पर जिले के प्रथम 100 बीएलओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए ऐसा सुखद अवसर मिलने जा रहा है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 

READ MORE: वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के बीच विशेष समुदाय से जुड़े 50 परिवारों ने अपनाया सनातन धर्म, हिंदू संगठनों ने कराई घर वापसी 

निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान मैपिंग के साथ 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा करने वाले इन बीएलओ को अब पवित्र नगरी अमरकंटक का विशेष भ्रमण कराया जाएगा। यहां मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल, माई की बगिया, कपिलधारा, दुग्धधारा और अनेक धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों का दर्शन कर वे आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करेंगे। यही नहीं बीएलओ अपने परिवारजनों के साथ मिलकर एक मनोरंजक मूवी भी देखेंगे। इस पहल ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली में मानवीयता और संवेदनशीलता का नया अध्याय जोड़ा है। आमतौर पर चुनावी कार्यों में लगे बीएलओ दिन–रात फील्ड में मेहनत करते हैं, लेकिन उनके योगदान को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की यह पहल सभी के बीच चर्चा का विषय है।

READ MORE: ‘दरिंदे को किन्नर बनाएंगे’, रायसेन में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी पर थर्ड जेंडर का बड़ा बयान, सलमान को जिंदा जलाने की मांग, पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे जीतू पटवारी

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि चुनाव कार्य में ईमानदारी और निष्ठा से जुटे बीएलओ लोकतंत्र की नींव को मजबूत करते हैं। इसलिए उनके मनोबल को बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए यह विशेष भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H