सोहराब आलम/मोतिहारी/पूर्वी चंपारण। शहर का चर्चित घोड़ा विजेता एक बार फिर देशभर में अपने मालिकों और शहर का नाम रोशन कर गया। मुंबई में आयोजित राज्यस्तरीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता में इस 50 लाख रुपए कीमत वाले घोड़े ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। जब यह खबर मोतिहारी पहुंची तो पूरे इलाके में मानो त्यौहार जैसा माहौल बन गया। बैंड, बाजा और पटाखों की गूंज से शहर के कई मोहल्ले देर तक गूंजते रहे।

78 सेकंड में 1200 मीटर, सबको पछाड़ा

मोतिहारी के डॉक्टर फयाद अहमद के स्वामित्व वाले विजेता ने प्रतियोगिता में 1200 मीटर की दूरी सिर्फ 78 सेकंड में पूरी कर दी। इस तेज रफ्तार ने गुजरात, मध्य प्रदेश, मुंबई सहित कई राज्यों के दिग्गज घोड़ों को पीछे छोड़ते हुए उसे चैंपियन बना दिया। आयोजकों और दर्शकों ने भी विजेता की स्पीड और संतुलन की जमकर तारीफ की।

घुड़सवार परवेज आलम की खुशी छू गई आकाश

घोड़े के ट्रेनर और घुड़सवार परवेज आलम ने जीत को बेहद भावुक पल बताया। उन्होंने कहा कि विजेता पिछले कई वर्षों से अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लगातार पहला स्थान ला रहा है। यह घोड़ा सिर्फ हमारी पहचान नहीं बल्कि मोतिहारी का गौरव है उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा। शहर के घोड़ा प्रेमी भी जश्न में शामिल हुए और विजेता की सफलता पर मिठाइयाँ बांटीं।

मोतिहारी में खुशी का महौल

घोड़े की जीत के बाद मोतिहारी में जिस तरह से लोगों ने स्वागत किया, वह किसी बारात से कम नहीं था। बैंड की धुनों पर लोग नाचे पटाखों से आसमान चमकता रहा और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबकी खुशी देखते बन रही थी।