रायपुर. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों और विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधकों के लिए दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुख्यालय नवा रायपुर के सेक्टर-27 में किया गया. कार्यशाला में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए.
संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ाने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की अद्यन जानकारी ली और उनकी समीक्षा की. कार्यशाला में 30 विकासखंडों के चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्यक्रम प्रबंधकों ने हिस्सा लिया. पूर्व में आयोजित दो कार्यशालाओं और इस कार्यशाला को मिलाकर अब तक 90 विकासखंडों के चिकित्सा अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया जा चुका है. शेष बचे विकासखंडों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला चालू नवम्बर माह में ही आयोजित की जाएगी.
कार्यशाला में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और अधिक से अधिक लोगों तक इलाज पहुंचाने पर प्रमुखता से चर्चा की गई. साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, बाल व किशोर स्वास्थ्य, कुष्ठ नियंत्रण, क्षय नियंत्रण, जलजनित रोग नियंत्रण, मलेरिया व फाइलेरिया से बचाव, अंधत्व नियंत्रण, गैर-संचारी रोग रोकथाम, महामारी नियंत्रण, राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और कायाकल्प कार्यक्रम के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों का उन्मुखीकरण किया गया. कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.