Bihar Crime: बिहार के मुंगेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल आए एक युवक का शव पेड़ पर रस्सी के सहारे हुए लटका मिला। मृतक की पहचान विक्रम पासवान (35) खगड़िया निवासी अलौली के रूप में हुई है। पूरा मामला नयारामनगर थाना क्षेत्र के चमनगढ़ गांव की है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की गश्ती टीम पहुंची। उस समय ससुराल वालों ने शव को पेड़ से उतरकर जमीन पर रखा हुआ था। स्थानीय लोगों ने विक्रम पासवान के मौत की खबर उसके परिजनों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन विक्रम का शव देख रोने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

8 साल पहले हुई शादी

विक्रम की शादी 8 वर्ष पहले चमनगढ़ निवासी रामविलास पासवान की बेटी अमृता से हुई थी। दोनों को सात साल की एक बेटी भी है। शादी के बाद अमृता अधिकतर समय अपने मायके में ही रहती थी। कई बार समझाने के बाद वह ससुराल जाती भी थी तो एक-दो महीने में फिर मायके लौट आती थी। मृतक विक्रम बाहर मजदूरी कर परिवार चलाता था। चार दिन पहले ही वह कमाई कर अपने ससुराल आया था, जहां पर उसका शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ।

पत्नी और सास पर हत्या का आरोप

मृतक विक्रम पासवान के पिता वीदो पासवान ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, उनकी बहू और विक्रम की सास ने मिलकर मेरे बेटे की हत्या की है और हत्या के बाद शव को पेड़ में लटका दिया गया। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर FSL टीम को भी बुलाकर सबूत एकत्रित करवाया है, वहीं, शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- फतुहा इलाके में हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, सात लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज