चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से परेशान पुलिस ने अब चैन की सांस ली है. पुलिस को क्षेत्र में हुए छह चोरियों के मामले में तीन चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने चोरों से साढ़े चार लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान व नगदी बरामद किया गया है.
बता दें कि पकड़ाए गए चोरों में दो चोर बाबा राजपूत और सलीम खान बस कंडक्टर हैं वहीं नईम खान चार-पांच मामलों का आरोपी है. बस कंडक्टर नईम के साथ मिलकर सूने मकानों की रेकी करते थे. जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे सभी आरोपी नशे के आदि हैं और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
एएसपी रोहित झा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस में कंडक्टरी का काम करने वाले संदेही अनाप-शनाप खर्चा कर रहे हैं. वही सोने-चांदी के जेवरात को बेचने का भी प्रयास कर रहे हैं पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कि जिसके बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के घर से कपड़े में बंधे जेवरात को बरामद किया है. आरोपियों ने बोरसी कालोनी, पदमनाभपुर समेत धनोरा के मन्दिर में अपनी चोरियों को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है जिसमे और भी चोरियों के खुलासे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.