बाड़मेर। गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में 25 दिन पहले दर्ज हुए दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष पुरखाराम कलबी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में चल रही जांच के बाद यह कार्रवाई की गई.

खेत में जाते समय रोका, चाकू दिखाकर किया दुष्कर्म

पीड़िता ने 18 सितंबर 2025 को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि घटना वाले दिन उसका पति घर पर नहीं था और वह खेती के काम के लिए दूसरे खेत पर जा रही थी. रास्ते में पड़ोसी के खेत के पास झाड़ियों में छिपा आरोपी पुरखाराम पहले से ही उसकी राह देख रहा था. उसने महिला को रोककर चाकू की नोक पर धमकाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

साथी ने बनाया वीडियो, बाद में वायरल भी किया

पीड़िता के अनुसार, वारदात के दौरान आरोपी के एक साथी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. पुरखाराम ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा.
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करता रहा और मानसिक रूप से परेशान करता रहा. बाद में आरोपी ने वीडियो वायरल भी कर दिया.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए गुड़ामालानी पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.
लगातार अनुसंधान के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्त में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m