बेतिया। शहर के बैरिया थाना क्षेत्र के बलुआ रामपुरवा वार्ड नंबर 6 में सोमवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मामूली बच्चों की कहासुनी से शुरू हुआ विवाद गांव के हजारी साह के परिवार के लिए मौत का कारण बन गया। परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर हजारी साह को बेरहमी से पीटा जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई मन्नूलाल साह ने बताया कि कुछ दिन पहले बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद बेनाथ साह और उनकी पत्नी ने उनके परिवार पर हमला किया था। परिवार ने इस घटना की एफआईआर बैरिया थाना में दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही आरोपित पक्ष लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहा था और धमकियाँ दे रहा था।

रात में घर पर हमला, मौके पर फरार हुए आरोपी

परिजनों के अनुसार 25 नवंबर की रात जब परिवार सो रहा था तभी बेनाथ साह, मुन्नना साह और उनके सहयोगी घर में घुस आए और हजारी साह की बेरहमी से पिटाई करने लगे। चीख-पुकार सुनकर जब परिवार और पड़ोसी पहुंचे तब तक हमलावर भाग चुके थे। घायल हजारी साह को आनन-फानन में बेतिया जीएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द, पुलिस जुटी जांच में

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके का मुआयना किया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।