जयपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ के तहत बुधवार को जयपुर से ‘यमुना प्रवाह पदयात्रा’ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक से शुरू हुई इस यात्रा में राजस्थान सहित आठ राज्यों के चयनित यात्री शामिल हैं.

कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, मदन राठौड़, बाल मुकुंदाचार्य और कई भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और यह यात्रा देशभर में एकता व अखंडता का संदेश लेकर जा रही है.
चार नदियों के नाम पर चार पदयात्राएं शुरू
सरदार@150 यूनिटी मार्च के तहत देश की चार प्रमुख नदियों के नाम पर चार यात्राएं निकाली गई हैं. इनमें से दो यात्राएं राजस्थान से होकर गुजर रही हैं.
- गंगा प्रवाह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर अलवर, सवाईमाधोपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए गुजरात के करमसद पहुंचेगी.
- यमुना प्रवाह यात्रा जयपुर से शुरू होकर अजमेर, पाली, जोधपुर और सिरोही से होते हुए गुजरात जाएगी.
इन दोनों यात्राओं के माध्यम से राजस्थान के कुल 10 जिलों को कवर किया जा रहा है. यात्रा दल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और राजस्थान के यात्री शामिल हैं. प्रत्येक जिले से दो प्रतिभागियों का चयन किया गया है, जिसमें युवा मोर्चा को प्राथमिकता दी गई है.
राजस्थानी संस्कृति का भव्य प्रदर्शन बना आकर्षण
यात्रा के दौरान विभिन्न जिलों में पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया.
- अलवर में भरतहरि नाट्य
- सवाईमाधोपुर में कन्हैया दंगल
- कोटा में रिवरफ्रंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
- चित्तौड़गढ़ में सांवरिया सेठ के दर्शन
- उदयपुर में प्रताप गौरव केंद्र में डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन
यात्रियों के लिए सांस्कृतिक विरासत का विस्तृत अनुभव भी शामिल किया गया.
पहला चरण: पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के दर्शन
यात्रा के पहले चरण में जयपुर से पुष्कर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और संवादों का आयोजन किया गया.
हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्र संवाद के बाद शाम को पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर दर्शन और सरोवर आरती संपन्न होगी.
अगले दिन अजमेर में बाजार संपर्क अभियान और एमडीएस यूनिवर्सिटी में संवाद निर्धारित है. जोधपुर पहुंचने पर घूमर नृत्य और मेहरानगढ़ भ्रमण होगा.
करमसद में सभी यात्राएं होंगी एकत्रित
यात्रा के दौरान बाजार संपर्क अभियान, युवा संवाद और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. चारों यात्राएं अंततः गुजरात के करमसद, यानी सरदार पटेल के जन्मस्थान, में एकत्रित होंगी. यहां भव्य समारोह का आयोजन होगा.
भाजपा का कहना है कि यूनिटी मार्च देश में राष्ट्रीय एकजुटता, सांस्कृतिक समृद्धि और गौरव की भावना को और मजबूत करेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

