प्रमोद निर्मल, मोहला-मानपुर। नेशनल हाईवे 930 में मानपुर से 3 किमी दूर दो बाइक व कार में भिड़ंत हो गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना में भिलाई से पखांजूर जा रही कार की चपेट में दो बाइकें आई है। एक बाइक में युवक व युवती सवार थे। दूसरी बाइक में अकेला व्यक्ति सवार था। फिलहाल घायलों के नाम का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।


तीन दिन पहले भी दो लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि तीन दिन पहले रविवार को भी इसी जगह से कुछ दूर हाइवे में हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी। लगातार हादसे से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। तीन दिन पहले हुई घटना के बाद मानपुर में ग्रामीणों ने हाइवे निर्माण ठेकेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

