SAI-TED 2025 CM Mohan Majhi: भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भारत को ग्लोबल सुपरपावर बनाने में साइंस और टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका पर जोर दे कर स्टूडेंट्स से इन फील्ड्स में एक्सपर्टीज़ हासिल करने की अपील की.
भुवनेश्वर में SAI इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित SAI-TED 2025 साइंस और टेक्नोलॉजी फेस्टिवल में बोलते हुए, CM ने इस बात पर जोर दिया कि आज के बच्चे एक खुशहाल ओडिशा और एक विकसित भारत के आर्किटेक्ट हो सकते हैं.
Also Read This: ओड़िया सिंगर हुमन सागर की मौत पर नया मोड़: डायरेक्टर की FIR में मैनेजर पर बड़े आरोप

माझी ने अपने भाषण में कहा, “सभ्यता का विकास काफी हद तक साइंस और टेक्नोलॉजी पर निर्भर करता है.” उन्होंने इस इवेंट की तारीफ किए . यहां बतादे इसमें न सिर्फ़ प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट्स बल्कि कटक और भुवनेश्वर के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स भी शामिल थे, और कहा कि इससे साइंस में उनकी क्रिएटिव प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1 लाख करोड़ रुपये के रिसर्च एंड डेवलपमेंट फंड को बनाने की पहल की भी तारीफ की, जिससे उनका मानना है कि भारत का रिसर्च लैंडस्केप बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि यह फंड ज़्यादा स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए अट्रैक्ट करेगा और साइंस और टेक्नोलॉजी में बड़ी कामयाबी दिलाएगा.
Also Read This: कविता के बहाने फिर वार! श्रीमयी ने पांडियन और BJD पर साधा तीखा निशाना

अपनी आखिरी बात में, माझी ने युवा दर्शकों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी में तरक्की के लिए भारतीय साइंटिस्ट्स के योगदान की तारीफ़ करने के लिए हिम्मत दी. उन्होंने कहा, “भारतीयों के पास दुनिया की सबसे अच्छी समझ और टैलेंट है.” “इस समझ को साइंस और टेक्नोलॉजी में इन्वेस्ट करें. आज अच्छे टीचर्स, इंटरनेट और ओपन नॉलेज सोर्स जैसे बहुत सारे रिसोर्स मौजूद हैं, अगर आप ठान लें तो आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.”
इस प्रोग्राम में SAI इंटरनेशनल एजुकेशन ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. शिल्पी साहू और मशहूर एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन शुभ्रांशु शुक्ला जैसे जाने-माने गेस्ट शामिल थे.
SAI-TED 2025, STEM फील्ड में युवा दिमागों को इंस्पायर करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता है, जो इनोवेशन और सेल्फ-रिलाएंस के नेशनल गोल्स के साथ अलाइन करता है.
Also Read This: शादी की खुशियां बनी मातम: बारात में बेकाबू हुई कार, दूल्हे के पिता की मौत, दुल्हन का भाई गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

