गोंडा. छपिया के तालागंज ग्रंट कोईरी पुरवा में पुरानी रंजिश के चलते गर्भवती से मारपीट का मामला सामने आया है. जिसके बाद गर्भवती महिला के पैदा हुए बच्चे की देर रात मौत हो गई. 5 दिन पहले रंजिशन विपक्षियों ने महिला की पिटाई की थी. घटना वाले दिन महिला 8 महीने पेट से थी. मारपीट के चलते महिला की ब्लीडिंग ब्लीडिंग होने लगी थी.

बताया जा रहा है कि महिला ने अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई. घटना को लेकर महिला ने थाने पर दो तहरीर दी थी. एक तहरीर 21 नवंबर तो दूसरी 25 नवंबर 2025 को दी थी. शिकायत पर पुलिस ने इत्तेफाकिया में मुकदमा लिखा. जबकि पीड़ितपक्ष के मुताबिक दोनों तहरीरों में साफ साफ मारपीट का जिक्र किया गया था.

इसे भी पढ़ें : बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु से मारपीट, सिर फोड़ने के आरोप में FIR

बताया जा रहा है कि छपिया SHO ने इस मामले में मारपीट की घटना से साफ इनकार कर दिया है. पीड़ित पक्षा के मुताबिक एसएचओ का कहना है कि बच्चे की मौत का कारण मारपीट नहीं है.