अजय नीमा, उज्जैन। उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित होटल न्यू परी पैलेस में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब हिंदूवादी संगठनों ने एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक को एक साथ कमरे में देखा। हिंदूवादी संगठनों और पुलिस की टीम को देखकर वह होटल से फरार हो गया। युवती को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई। जहां महिला अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे है। वहीं हिंदूवादी संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू जागरण मंच के अर्जुन सिंह भदौरिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फरार हुए युवक की पहचान सारंगपुर निवासी के रूप में हुई है, जिसने एक साल पहले होटल किराए पर लिया था और युवती छह माह पूर्व उज्जैन आई थी जहां उसकी दोस्ती युवक से हुई। आरोप है कि मुस्लिम युवक ने अपना नाम समीर नायक बताकर और ओबीसी जाति का फर्जी पहचान पत्र बनवाकर युवती से दोस्ती की और उसके साथ संबंध बनाए।

ये भी पढ़ें: नहीं थम रहा बजरंग दल और SC-ST-OBC सम्मेलन के आयोजकों का विवाद: बीजेपी नगर अध्यक्ष को कानून की किताब भेंट करने पहुंचे कांग्रेसी, लगाया ये गंभीर आरोप

होटल प्रबंधन पर भी आरोप

भदौरिया ने होटल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महाकाल क्षेत्र जैसे संवेदनशील स्थान पर भी होटल बिना किसी आईडी प्रूफ के लोगों को रूम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछली बार भी लड़की अपने भाई के साथ आई थी और इस बार किसी पारिवारिक मित्र के साथ आई थी, लेकिन किसी भी बार आईडी नहीं ली गई, जबकि कमरे से युवक के अंतरंग वस्त्र मिले हैं जो दोनों के संबंध स्थापित होने की पुष्टि करते हैं। युवती ने पूछताछ में बताया है कि युवक ने गलत नाम और पहचान बताकर उससे दोस्ती की थी, वह बालाघाट की रहने वाली है और भोपाल में पढ़ाई करती है और महाकाल दर्शन करने उज्जैन आई थी।

लाइसेंस रद्द करने समेत की ये मांग

महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें न्यू परी पैलेस होटल में एक युवक-युवती के संबंध में सूचना मिली थी और सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर गया था, जहां एक युवती मिली है, जिसे थाने ले जाया गया है और महिला अधिकारी पूछताछ कर रही है। युवती के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिंदूवादी संगठनों ने होटल के लाइसेंस को रद्द करने और बिना आईडी प्रूफ रूम देने के मामले में होटल संचालक पर भी स्थायी और सख्त वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H