गाजियाबाद। सीएम योगी आदित्यनाथ कल गाजियाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति की स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही गौतमबुद्ध नगर में जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान सीएम योगी एयरपोर्ट से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही सीएम योगी नोएडा में मेदांता अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
नवनिर्मित गुफा मंदिर का करेंगे उद्घाटन
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ समारोह के दौरान 27 नवंबर को तीर्थ में परिसर में नवनिर्मित गुफा मंदिर का उद्घाटन करेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जुटे हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी और डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी कई बार आयोजन स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।
READ MORE: बरेली में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, 37 बीघा जमीन पर बसाई जा रही 4 अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के चलते दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित एक कालेज के परिसर में हेलीपेड बनाया गया है। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे। सीएम के संबोधन के लिए परिसर में भव्य मंच बनाया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

