चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की संगठनात्मक मजबती के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पटियाला, संगरूर और मोगा जिलों के कुल 5 विधानसभा हलकों के नए हलका इंचार्ज नियुक्त किए हैं। साथ ही हलका सनौर के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

नवनियुक्त हलका इंचार्ज में राजपुरा – सुरजीत सिंह गढ़ी (मेंबर SGPC), घनौर – सरबजीत सिंह झिंजर (प्रधान, यूथ अकाली दल), सामणा – जगमीत सिंह हरियाऊ, धुरी (संगरूर) – रणजीत सिंह रंधावा कातरों, निहाल सिंह वाला (मोगा, SC) – राजविंदर सिंह धरमकोट शामिल है।

पंचायत चुनावों की तैयारियाँ भी तेज

सुखबीर बादल ने आगामी ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के लिए भी अहम नियुक्तियां की गई है, इसमें एन.के. शर्मा को जिला पटियाला और मोहाली का ऑब्जर्वर बनाया गया है। कमल चेतली को जिला शहीद भगत सिंह नगर का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया। पूर्व विधायक रणजीत सिंह ढिल्लोँ को हलका डाखा और हलका गिल का ऑब्जर्वर बनाया गया।