जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. नेशनल हाइवे 49 पर सुकली के पास ट्रक और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 2 भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं. इनमें 1 जवान की 8 दिन पहले शादी हुई थी. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा सभी बारात में शामिल होकर वापस नवागढ़ लौट रहे थे.
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 2025 की राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 238 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) के लिए सबसे अधिक 29 पद हैं, जबकि राज्य पुलिस सेवा में 28 पद और डिप्टी कलेक्टर के लिए 14 पदों की भर्ती होगी।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे है। इसी कड़ी में आज बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां “पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के तहत 41 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 12 महिला और 29 पुरुष माओवादी शामिल हैं। इन सभी पर कुल 1 करोड़ 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
कवर्धा। जिले में नकली शराब निर्माण के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पोड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध देशी शराब के गोरखधंधे की सूचना पर जिला पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली शराब और इसके निर्माण की सामग्री बरामद की।

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
बड़ी खबर : 41 माओवादी कैडरों ने किया सरेंडर, 1 करोड़ 19 लाख का था इनाम
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 6 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में पेश किया 7 हजार पन्नों का चालान
CG Crime News : 7 साल की मासूम की हत्या, पड़ोसी के घर में मिली लाश, आपसी रंजिश में वारदात की आशंका
शराब घोटाला : कोर्ट ने चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड बढ़ाई, 10 दिसंबर तक फिर से जेल में रहेंगे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

