Bihar News: बिहार के चर्चित IAS अधिकारी संजीव हंस के करीबी पटना के एक ठेकेदार रिशुश्री के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एक साथ दिल्ली, गुरुग्राम, सूरत, अहमदाबाद सहित कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी ने 33 लाख कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और कई डायरी बरामद किया है। फिलहाल ईडी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।

IAS अधिकारी संजीव हंस भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं। रिशुश्री उनकी करीबी ठेकेदार है। रिशुश्री का नाम पहली बार आईएएस संजीव हंस पर चल रहे मुकदमों और ईडी की कार्रवाई में सामने आया था। रिशुश्री पीएचईडी, शिक्षा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग में ठेकेदरी करते हैं।

रिशुश्री पर आरोप है कि वह ठेका लेने के एवज में विभाग के अधिकारियों को मोटा कमीशन देता था। वह अपने कई लोगों के नाम पर कंपनियां बनाकर सरकारी विभागों में टेंडर मैनेज करने का काम करता था। इस मामले में पुख्ता सबूत मिलने के बाद ईडी ने जून में रिशुश्री के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस समय भी रिशुश्री की अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ के सबूत मिले थे।

बता दें कि ईडी ने इससे पहले मार्च 2025 में कई ट्रैवल एजेंटों और पटना में कई सरकारी अधिकारियों के आवासीय परिसरों में छापेमारी की थी। उस समय कुल 11.64 करोड़ कैश बरामद किया गया था। अगस्त माह में ठेकेदार रिशुश्री और उसके परिवार के सदस्यों से करीब 68 करोड़ 9 लाख की प्रॉपर्टी जब्त की गई थी। वहीं, आज रिशुश्री के 9 ठिकानों पर छापेमारी में 33 लख कैश बरामद किया गया है। फिलहाल ईडी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।

ये भी पढ़ें- 40 लाख कैश के साथ झारखंड में गिरफ्तार हुआ बिहार का युवक, कोडरमा रेलवे स्टेशन पर GRP ने पकड़ा