पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब आत्ममंथन मोड में आ गई है। चुनावी नतीजों के बाद पहली बार पार्टी ने सभी नेताओं को एक मंच पर बुलाया है, जहां हार की वजहों को समझने और भविष्य की रणनीति तय करने की कोशिश होगी। यह अहम बैठक आज दोपहर 3 बजे पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में होगी।
61 कांग्रेस प्रत्याशियों को बुलाया
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी, पूर्व CLP नेता, सभी सांसद-विधायक और सभी 61 कांग्रेस प्रत्याशियों को शामिल किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि छह सीट जीतने वाले विधायकों के साथ ही वे सभी उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा। हर प्रत्याशी से अपने क्षेत्र की जमीन से जुड़ी रिपोर्ट मांगी गई है किस वजह से जनता का समर्थन नहीं मिला, किन मुद्दों ने असर दिखाया, संगठन कहां कमजोर रहा इन सभी पहलुओं पर सीधी चर्चा होगी। यह रिपोर्ट आगे की चुनावी रणनीति का आधार बनने वाली है।
नेताओं को कारण बताओ नोटिस
उधर, संगठनात्मक कार्रवाई के तहत कांग्रेस ने पार्टी-विरोधी गतिविधियों के कारण 7 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें आदित्य पासवान, शकीलुर रहमान, राजकुमार शर्मा, राजकुमार राजन, कुंदन गुप्ता, कंचना कुमारी और रवि गोल्डन शामिल हैं। इससे पहले 43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
बड़ी समीक्षा बैठक
चुनाव के बाद पहली यह बड़ी समीक्षा बैठक कांग्रेस के लिए सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि अस्तित्व और संगठन को दोबारा खड़ा करने की कोशिश मानी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

