उमेश यादव, सागर। शहर के वृंदावन वार्ड क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार एक बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। गोपालगंज थाना क्षेत्र की घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
27 नवंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिपुंड और त्रिनेत्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का श्रृंगार
लगभग 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया
हादसे में मृत हुए बुजुर्ग की पहचान गोपालगंज निवासी दुर्गा प्रसाद रैकवार 55 साल के रूप में हुई, जो मंदिर से लौट कर अपने घर जा रहे थे, तभी काली तिराहे पर पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद मोपेड सवार सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा कर कार के नीचे आ गया। जिसके बाद कार चालक ने कार रोकी और फिर कार में सवार युवकों के उतरने के बाद बुजुर्ग को लगभग 30 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। वहीं कार में सवार दो युवक कार से बाहर उतरे लेकिन बाद में वह भी मौके फरार हो गए।
मध्य प्रदेश में फिर कड़ाके की ठंड शुरू: ग्वालियर-रीवा में पारा 10°C से नीचे, नौगांव सबसे ठंडा 7.8°C,
फरार कार चालक की तलाश
घटना के बाद तत्काल आस-पास मौजूद लोग मोपेड सवार को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सूचना पर गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

