पटना। सीएम नीतीश कुमार भले ही 10वीं बार मुख्यमंत्री की पद की शपथ ले लिए हो लेकिन बिहार में अभी भी अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हत्या और अपहरण और फायरिंग जैसी खबरें लगातार सामने आ रही है। जबकि प्रदेश के नए गृहमंत्री सम्राट चौधरी ऐसी घटनाओं और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई बार बयान दे चुके है, लेकिन नतीजा सिफर रहा। प्रदेश में बढ़ती घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने भी सवाल खड़े किए हैं।
मोदी-नीतीश का महाजंगलराज
राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में फायरिंग गोली मारने की घटनाएं और लूट की घटनाएं सामने आ रही है। राजद ने मोदी और नीतीश के महाजंगलराज को लेकर भी तंज कसा है।
बढ़ई की गोली मारकर हत्या
राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर लिखा कि मधेपुरा में बढ़ई की गोली मारकर हत्या!, सीतामढ़ी में गोलीबारी, युवक को लगी गोलियां! सोनपुर में अपराधियों ने गोली मार की शिक्षक की हत्या! बेतिया में बारात पर ताबड़तोड़ फायरिंग कई को लगी गोली गोपालगंज में शादी समारोह में फायरिंग, कई को लगी गोली। मोदी-नीतीश का महाजंगलराज, जातिवादी मीडिया का रामराज्य! मोदी जी सिक्सर की गोलियां आपके समर्थक अब गरीब लोगों पर चला रहे है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

