शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफ़िज़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खानुगांव इलाके में बुधवार देर रात उस वक्त खौफनाक मंजर देखने को मिला जब 4-5 हमलावरों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ तलवारों से हमला कर दिया। हमले में युवक के बाएं हाथ की चार उंगलियां पूरी तरह कटकर अलग हो गईं। गनीमत रही कि युवक की जान बच गई।घटना की पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

READ MORE: कार की टक्कर से मोपेड सवार की मौतः घटना CCTV कैमरे में कैद, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हमलावर बेरहमी से युवक पर तलवारें चलाते हैं और वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर जाता है। जानकारी के अनुसार, मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। हमले के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

READ MROE: सतना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर: पेशी से लौट रहे पिता-बेटे समेत 3 की दर्दनाक मौत, एक घायल

इधर कोहेफिजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में एक आरोपी को मौके से कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से तलवार भी बरामद कर ली है। बाकी आरोपियों की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इधर वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।  

https://twitter.com/lalluram_news/status/1993891192472522935?s=20

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H