11 Lakh Duplicate Enrolments In Mumbai: महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव (Maharashtra Nagar Nikay Chunav) से पहले बड़ा खुलासा हुआ है। महाराष्ट्र स्टेट चुनाव आयोग (MSEC) के मुताबिक मुंबई में 11 फीसदी डुप्लीकेट वोटर्स हैं। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 4.33 लाख वोटर्स के नाम एक से अधिक बार दर्ज हैं। इसमें 2 से लेकर 103 बार तक कई एंट्री शामिल हैं। इस तरह से डुप्लीकेट एनरोलमेंट की कुल संख्या 11 लाख के पार हो गई है। महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले हुए इस खुलासे ने राजनीतिक पार्टियों के बीच कोहराम मचा दिया है।

आयोग के अनुसार, अकेले मुंबई के 1.03 करोड़ वोटर्स में से करीब 10.64% या 11 लाख से ज्यादा वोटर्स के नाम वोटिंग लिस्ट में एक से अधिक जगहों पर दर्ज हैं। इधर राज्य चुनाव आयोग ने कल बुधवार को आपत्ति जमा करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी है। SEC ने कहा कि फाइनल वोटर लिस्ट अब 10 दिसंबर को जारी की जाएगी।

सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह है कि जिन वार्डों में सबसे ज्यादा डुप्लीकेट वोटर्स हैं, उनमें से ज्यादातर में पहले विपक्ष के कॉर्पोरेटर्स थे। जारी किए गए आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि सबसे ज्यादा डुप्लीकेट वोटर्स वाले 5 में से 4 वार्ड पहले शिवसेना (UBT) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) जैसी विपक्षी दलों के कॉर्पोरेटर्स रिप्रेजेंट करते थे। इनमें से 2 वार्ड वर्ली विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, जहां से शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ते हैं. वह अभी यहीं से विधायक हैं।

आयोग ने प्रिंटिंग में गलती और दूसरी जगह शिफ्ट होना कारण बताया

राज्य चुनाव आयोग ने नामों के रिपीट होने की वजह प्रिंटिंग में गलती, वोटर्स का दूसरी जगहों पर जाना और मरे हुए लोगों के नाम न हटा पाने जैसी कई वजहें बताई हैं। अधिकारियों ने कहा कि बूथ लेवल के वर्कर अब फील्ड विजिट करेंगे, फॉर्म भरेंगे और वेरिफिकेशन अंडरटेकिंग लेंगे जिससे यह तय हो जाए कि सभी वोटर्स का नाम सिर्फ एक बार वोटर लिस्ट में हो।

BMC चुनाव में हो सकती है देरी

आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के निकाय चुनाव, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अगले साल 31 जनवरी से पहले कराए जाने हैं, लेकिन उनमें थोड़ी देरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि BMC द्वारा सुधार की रफ्तार के आधार पर, चुनाव या तो जनवरी के आखिर तक हो सकते हैं या फिर राज्य चुनाव आयोग फरवरी के पहले हफ्ते तक तारीख को बढ़ाने की मांग कर सकता है।

शिवसेना यूबीटी ने लगाया आरोप

हालांकि इससे पहले कई विपक्षी नेताओं ने भी वोटर लिस्ट में चल रहे रिवीजन प्रक्रिया में कई तरह की गड़बड़ियों का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया X पर अपने एक पोस्ट में आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि “लाखों” नाम रिपीट किए गए हैं, घरों की फर्जी एंट्री की गई हैं, और वोटर कार्ड में बेसिक डिटेल्स नहीं हैं। उन्होंने आगाह करते हुए कि सुझाव और आपत्ति का समय बढ़ाने से इनकार करने से चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर शक पैदा होगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m