Stock Market : सुबह-सुबह जब बाजार के स्क्रीन खुले, किसी को अंदाजा भी नहीं था कि आज का दिन पिछले 14 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ देगा. करीब 9 बजे के बाद जो तेजी शुरू हुई, उसने धीरे-धीरे पूरे बाजार का मूड ही बदल दिया. देखते-देखते सेंसेक्स 86,026 और निफ्टी 26,306 तक जा पहुंचा. यह वही स्तर है जिसकी ओर मार्केट पिछले एक साल से सिर्फ कोशिशें ही करता रहा था. आख़िरी बार इतनी चमक 27 सितंबर 2024 को दिखी थी, जब सेंसेक्स 85,978 तक गया था और निफ्टी 26,277 के पास पहुंचकर रुक गया था. आज वह रुकावट भी टूट गई.

फिलहाल सेंसेक्स 85,900 के आसपास घूूम रहा है और निफ्टी 26,300 को पकड़कर बैठा है. ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंस स्टॉक्स… तीनों सेक्टर आज बाजार को आगे खींचते हुए दिखाई दिए.
तेजी आई कैसे? अंदर की कहानी क्या है?
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवीश गौर ने इसे बहुत सीधा-सा कारण बताया- “ग्लोबल मार्केट खुद मजबूती दिखा रहे थे, और भारत ने उसी लय को पकड़ लिया.”
एशियाई इंडेक्स पहले ही हरे रंग में चल रहे थे. वॉल स्ट्रीट ने भी पिछली रात मुनाफे के साथ ट्रीडिंग बंद की. यानी सुबह भारतीय बाजार के लिए माहौल तैयार था- बस किसी ट्रिगर की ज़रूरत थी.
और यह ट्रिगर आया फेडरल रिज़र्व के ब्याज दर कटौती के संकेतों से. दरों के कम होने की उम्मीद का सीधे असर शेयर बाजार पर पड़ता है- पैसा इक्विटी की तरफ बहने लगता है.
दूसरी वजह थोड़ी तकनीकी है. पिछले तीन सेशन में बाजार दबा हुआ था. जैसे ही मजबूती के संकेत मिले, शॉर्ट करने वाले घबराए और पोजीशन काटने शुरू किए. यही शॉर्ट कवरिंग अचानक से बाजार को ऊपर धकेल ले गई.
ग्लोबल मार्केट में क्या माहौल है?
एशिया में आज माहौल मिश्रित, लेकिन कुल मिलाकर पॉजिटिव ही रहा.
कोरिया का कोस्पी: 0.85% ऊपर, स्तर 3,994
जापान का निक्केई: 1.30% ऊपर, 50,203
हैंगसेंग (हॉन्गकॉन्ग): हल्की 0.14% गिरावट
अमेरिकी बाजार भी कल हरे निशान में बंद हुए
डाउ जोन्स: 0.67% ऊपर
नैस्डैक: 0.82% ऊपर
S&P 500: 0.69% तेजी
कौन संभाल रहा है बाजार? जवाब थोड़ा चौंकाने वाला है
26 नवंबर को विदेशी निवेशकों ने ₹4,969 करोड़ की खरीदारी की. लेकिन उससे भी बड़ी बात- घरेलू निवेशकों (DIIs) ने उससे ज्यादा, यानी ₹5,984 करोड़ झोंक दिए.
महीने भर का आंकड़ा देखें तो तस्वीर और साफ है.
- FIIs ने: ₹12,449 करोड़ के शेयर बेचे
- DIIs ने: ₹68,994 करोड़ खरीदे
- यानी इस वक्त भारतीय बाजार की असली कमान विदेशी नहीं, भारतीय निवेशकों के हाथ में है.
कल भी तेजी थी – आज बस रिकॉर्ड टूट गया
26 नवंबर को ही बाजार में जोरदार उछाल आया था- सेंसेक्स 1023 अंक चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ और निफ्टी 321 अंकों की छलांग लगाकर 26,205 पर. आज उसी रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए बाजार ने नया इतिहास लिख दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

