अनूप मिश्रा, बहराइच. नगर पंचायत कैसरगंज से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर अलाव ताप रही महिला को नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- शादी, खुशनुमा माहौल और मौत का तांडवः 20 फीट गहरी खाईं में जा समाई बारातियों से भरी कार, 3 की गई जान, 2 गंभीर घायल
बता दें कि वार्ड नंबर 10 डिहवा शेर बहादुर सिंह की रहने वाली गुड़िया (30 वर्ष), पत्नी राजू लगभग 7 बजे घर के बाहर अलाव ताप रही थी. तभी अचानक पहुंचे बदमाशों ने उसकी दाहिनी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी. गोली की आवाज सुनते आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- जमीन खा गई या आसमान निगल गया..! मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड से नवजात गायब, अस्पताल प्रशासन मौन, जिम्मेदार कब करेंगे कार्रवाई?
सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में गुड़िया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका का पति राजू ड्राइवर है और घटना के समय लखनऊ गया हुआ था.
इसे भी पढ़ें- 27 के लिए टीम तैयार है… BJP ने 14 जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, जानिए सत्ता की चाबी हासिल करने कैसे बिठाया जाति का समीकरण
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोली कनपटी पर गोली मारने के स्पष्ट चिन्ह मिले हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

