कमल वर्मा, ग्वालियर। बीती रात बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार इनोवा कार ने पुलिस की DIAL112 की एक एफआरवी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब एफआरवी-18 रमजन नगर स्थित एक ATM की चेकिंग कर लौट रही थी। टक्कर मारने के बाद इनोवा का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस जवानों ने इसकी सूचना तत्काल वायरलेस पर दी। जिसके बाद नाकाबंदी कर चालक को पकड़कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

6 साल की मासूम से दरिंदगीः आरोपी सलमान पुलिस पकड़ से बाहर, एनकाउंटर की मांग को लेकर सकल हिंदू समाज

पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया

दरअसल पुलिस को वायरलेस पर सूचना मिली कि एक इनोवा कार को रोकने पर चालक ने एफआरवी-18 को टक्कर मार दी। जिसके बाद आगे एफआरवी 17 ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसे भी टक्कर मारकर फरार हो गया। दो पुलिस वाहनों को टक्कर मारने के बाद चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वायरलेस सेट पर सूचना के बाद बोहाड़ापुर थाना पुलिस की जीप ने पीछा कर उसे मौके से पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम तरुण शर्मा, अचलेश्वर 24 बीघा कॉलोनी निवासी बताया।

पुलिस मारपीट की डर से तेज रफ्तार में भागा

पुलिस ने उसका मेडिकल कराया। इस टक्कर में कोई जवान हताहत नहीं हुआ, वाहन को क्षति पहुंची है। पूछताछ में कार चालक बताया कि पहली टक्कर उसकी कार से अचानक अनियंत्रित होने के कारण हुई थी। उसके बाद वह डर गया था और पुलिस उसे पकड़कर मारपीट करेगी। इसी डर से वह कार को तेज रफ्तार में भगाता रहा। इसी दौरान उसने दूसरी एफआरवी को भी टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H