दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा फिर से सवालों के घेरे में है। रविवार को एक पर्यावरण NGO की फाउंडर के साथ Uber कैब ड्राइवर का असामान्य और अनुचित व्यवहार सामने आया। पीड़िता कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि प्रसिद्ध पर्यावरण NGO ‘चिंतन’ की संस्थापक भारती चतुर्वेदी हैं। भारती चतुर्वेदी वसंत विहार से सरवोदया एनक्लेव स्थित एक डॉक्टर के क्लिनिक जा रही थीं। उबर का लोकेशन पिन गलती से एसेक्स फार्म्स के पास रुका। उन्होंने ड्राइवर से अनुरोध किया कि उन्हें सही स्थान पर पहुंचाया जाए। शुरुआत में ड्राइवर ने मान लिया, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसका व्यवहार बदल गया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

गाड़ी रोकने से इनकार, स्पीड बढ़ाई

जब भारती चतुर्वेदी ने गाड़ी रोकने का अनुरोध किया, तो ड्राइवर ने इनकार कर दिया और रफ्तार बढ़ा दी। उसने बार-बार कहा कि वह उन्हें केवल पिन वाली लोकेशन पर ही उतारेगा। महिला के समझाने के बावजूद ड्राइवर ने गाड़ी मालवीय नगर की ओर मोड़ दी और डीसीपी ऑफिस के पास से होकर गया।

खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए भारती चतुर्वेदी ने गाड़ी का दरवाजा खोल दिया, एक कदम जो उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा कार्यशालाओं में सीखा था। लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय पीछे मुड़कर उनका हाथ पकड़ लिया और उसे जोर से मरोड़ दिया।

पुलिस हेल्पलाइन ने भी नहीं सुनी

घटना के दौरान भारती चतुर्वेदी ने 100 नंबर डायल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। पीसीआर नंबर भी उपलब्ध नहीं था। इस बीच सड़क पर पुलिस की एक गाड़ी गुजरी, जिसे देखकर उन्होंने हाथ हिलाकर मदद मांगी, लेकिन गाड़ी धीमी होने के बाद डीसीपी ऑफिस की ओर बढ़ गई। आसपास मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने भी रुककर मदद नहीं की।

सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती, उबर ने एक्शन लिया

सोशल मीडिया पर भारती चतुर्वेदी ने पूरी घटना साझा की और दिल्ली पुलिस को टैग किया। मंगलवार को उबर ने पुष्टि की कि ड्राइवर को प्लेटफॉर्म से हमेशा के लिए हटा दिया गया है। कंपनी ने कहा कि यह व्यवहार उनकी कम्युनिटी गाइडलाइंस का गंभीर उल्लंघन था। पुलिस ने अभी तक भारती से संपर्क नहीं किया है और कहा कि औपचारिक शिकायत मिलने पर ही FIR दर्ज की जाएगी। हेल्पलाइन के जवाब न देने के मामले पर पुलिस ने कोई टिप्पणी नहीं की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक