परवेज आलम/बगहा। शहर के महावीर मंदिर के पास बुधवार देर शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ असामाजिक तत्वों के बीच चल रहे झगड़े को शांत कराने पहुंचा युवक खुद चाकू से घायल हो गया। जुलाहा टोली निवासी सोनू कुमार रोज की तरह अपने काम से लौट रहे थे। तभी मंदिर के पास दो गुट आपस में झगड़ रहे थे। सोनू ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान किसी ने अचानक चाकू से उन पर वार कर दिया। घायल होकर सड़क किनारे गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बिना देर किए सोनू को उठाकर रामनगर पीएचसी पहुंचाया।
घटना के बाद दहशत का माहौल
अस्पताल में मौजूद डॉक्टर डॉ. सुजीत कुमार ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया। लेकिन चोट गहरी होने के कारण डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर मानते हुए बेहतर इलाज के लिए बेतिया GMCH रेफर कर दिया। सोनू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
गिरफ्तार किया जाएगा
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। महावीर मंदिर क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

