नैनीताल। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान आम नागरिकों, पर्यटकों एवं स्कूली बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घुसपैठियों और देश में अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई के संदर्भ में सीएम ने यह बयान दिया। धामी ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने अब तक दस हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है।

गलत तरीके से दस्तावेज तैयार किए

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में राशन कार्ड़ से लेकर स्थायी निवास और तमाम प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है। 10 साल का रिकार्ड खोजा जा रहा है। राज्य में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है और उनकी सरकार ने इन पर कार्रवाई शुरु की है। उन्होंने बताया कि लोगों ने बाहर से आकर गलत तरीके से दस्तावेज तैयार किये हैं। जिसके आधार पर वह सुविधाएं ले रहे हैं। लेकिन वह उसके पात्र नहीं हैं।

READ MORE: ‘सहकारिता से पर्यटन विकास’ थीम पर आधारित सात दिवसीय मेले का आयोजन, सीएम बोले- अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा ये मेला

सीएम धामी ने आगे कहा कि देव भूमि की संस्कृति और मूल अस्तित्व बना रहना चाहिये। जिसके लिए सरकार ने अभियान भी चालाया है। 2014 के बाद लगातार देश में वर्क कल्चर आया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश में तेजी से विकास हो रहा है। इसी विकास के परिणाम स्वरूप जिन राज्यों में चुनाव हो रहा है वहां डबल इंजन कि सरकार बन रही है।