Whirlpool Shares : बाजार खुलते ही व्हर्लपूल के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. शुरुआती मिनटों में ही स्टॉक लगभग 12% फिसलकर 1,055.80 रुपये तक पहुंच गया. यह तेज गिरावट एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई, जिसमें करीब 1.5 करोड़ शेयरों की अदला-बदली हुई. यह संख्या कंपनी की लगभग 11.8% हिस्सेदारी के बराबर है, इसलिए निवेशकों में घबराहट स्वाभाविक है.

क्या प्रमोटर ने हिस्सेदारी बेची?

CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रमोटर इकाई Whirlpool Mauritius अपनी लगभग 95 लाख शेयर (करीब 7.5% हिस्सेदारी) ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी में थी. इस सौदे का वैल्यूएशन लगभग 980 करोड़ रुपये के आसपास बताया गया. ब्लॉक डील के लिए शेयरों का फ्लोर प्राइस 1,030 रुपए प्रति शेयर रखा गया था. इसके साथ ही 90 दिनों का लॉक-अप भी तय हुआ, यानी प्रमोटर इस अवधि में और शेयर नहीं बेच सकेंगे.

प्रमोटर हिस्सेदारी लगातार घट रही है

सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा पर नजर डालें तो व्हर्लपूल मॉरीशस के पास अब भी 51% हिस्सेदारी है. लेकिन यह हिस्सेदारी कुछ समय पहले तक ज्यादा थी. फरवरी 2024 में प्रमोटर ने करीब 5,000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए अपनी 24% हिस्सेदारी बाजार में उतारी थी.

कंपनी ने जनवरी में यह भी संकेत दिया था कि पैरेंट कंपनी धीरे-धीरे अपनी स्टेक को 51% से घटाकर लगभग 20% तक लाने की योजना में है. पहले कहा गया था कि यह प्रक्रिया 2025 तक पूरी होगी, लेकिन हाल की जानकारी के अनुसार अब इसे 2026 की पहली छमाही तक खिसका दिया गया है.

कमजोर नतीजों ने भी बढ़ाया दबाव

कंपनी के सितंबर तिमाही के परिणाम भी उत्साहजनक नहीं रहे. नेट प्रॉफिट 20.6% घटकर 41 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 52 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू 3.8% गिरकर 1,647 करोड़ रुपये रहा. EBITDA 33.8% टूटकर 57.6 करोड़ रुपये पर आ गया. EBITDA मार्जिन भी 5% से फिसलकर 3.5% पर आ गया. नतीजों की यह कमजोरी शेयर पर पहले से ही दबाव बनाए हुए थी, और ऊपर से ब्लॉक डील ने गिरावट को तेज कर दिया.

शेयर का मौजूदा हाल

सुबह करीब 9:55 बजे स्टॉक 11% से ज्यादा टूटकर 1,064.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. सिर्फ पिछले एक महीने में ही शेयर लगभग 23.5% गिर चुका है. साल की शुरुआत से अब तक देखें तो स्टॉक में करीब 41% की गिरावट हो चुकी है.