बाजार में आज एक अजीब-सी हलचल दिखी. वैश्विक संकेतों में से एक ब्याज दरों में संभावित कटौती ने घरेलू बाजारों में ऐसी रौनक फैलाई कि Nifty ने महीनों बाद फिर से अपना पुराना मुकाम छू लिया. पिछले साल 27 सितंबर 2024 को निफ्टी 50 ने 26,277.35 का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उसके बाद यह स्तर बाजार से गायब सा हो गया था.

7 अप्रैल 2024 को इंडेक्स 21,743.65 तक गिर चुका था, और ऐसा लग रहा था मानो रिकवरी में लंबा वक्त लगेगा. लेकिन जिस तेजी से Nifty ने वापसी की, उसने सभी पूर्व अनुमान पलट दिए. आज, 27 नवंबर 2025, इंडेक्स नई ऊंचाई 26,295.55 तक पहुंच गया. यानी कुल मिलाकर करीब 21% की हैरान कर देने वाली रिकवरी.
इस उछाल का सीधा फायदा निवेशकों की जेब में दिखाई दिया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप एक झटके में ₹96 हजार करोड़ बढ़ गया. फिलहाल सेंसेक्स 85,881.74 पर 0.32% ऊपर और निफ्टी 26,277.70 पर 0.28% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
निवेशकों की दौलत में ₹96 हजार करोड़ की छलांग
कल यानी 26 नवंबर 2025 को बीएसई पर सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹4,74,92,418.01 करोड़ था. आज बाजार खुलते ही यह बढ़कर ₹4,75,88,427.46 करोड़ पर पहुंच गया, यानी एक ही सत्र में निवेशकों की संपत्ति में ₹96,009.45 करोड़ का इजाफा.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी दर्ज
टॉप गेनर
बजाज फाइनेंस
बजाज फिनसर्व
एशियन पेंट्स
जिस ओर उछाल था, उसी ओर गिरावट भी
Zomato की Eternal
Ultratech Cement
Kotak Mahindra Bank
आज बीएसई पर कुल 3424 शेयरों में ट्रेडिंग
1904 शेयर चढ़े
1904 गिरे
211 में कोई बदलाव नहीं
62 शेयर अपने 1-year high पर
57 अपने 1-year low पर
89 अपर सर्किट में
63 लोअर सर्किट में फंसे
रेट कट की उम्मीदें क्यों और बढ़ीं?
आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की एक टिप्पणी ने पूरे मार्केट सेंटिमेंट को बदल दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश मौजूद है, और अक्टूबर की MPC मीटिंग में यह बात साफ कही गई थी. हालिया आर्थिक आंकड़े भी यही संकेत देते हैं कि कटौती की संभावनाएं फिलहाल कम नहीं हुई हैं. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट भी किया कि अगली बैठक में क्या फैसला लिया जाएगा, यह पूरी तरह कमेटी पर निर्भर करता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

