दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी-बर्गलरी सेल ने अपने ही मालिक के घर चोरी करने वाले कार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महेंद्र दान ने घर से लगभग 4 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और घड़ियाँ चुरा कर अपने पैतृक गांव में छिपा दी थीं। पुलिस ने 22 नवंबर को राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि आनंद निकेतन निवासी एम. यादव ने घर में बड़ी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उनके अनुसार, 28 अगस्त से 29 सितंबर के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में रखी कीमती ज्वैलरी चोरी कर ली। चोरी हुए सामान में सोने और हीरे के आभूषणों के साथ एक कीमती घड़ी भी शामिल थी। शिकायत मिलने के बाद साउथ कैम्पस थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

21 नवंबर को मामले की जांच एंटी बर्गलरी सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर राम कुमार की टीम को सौंपी गई। टीम में एसआई बच्चू सिंह, कांस्टेबल अंशु और सांवरिया शामिल थे। जांचकर्ताओं ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मैनुअल इंटेलिजेंस व तकनीकी निगरानी की मदद से एक संदिग्ध की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महेंद्र को उसके पैतृक गांव इंदोखा, तहसील मकराना, जिला नागौर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हीरे और सोने की ज्वैलरी, सोने के बिस्किट और कई ब्रांडेड घड़ियां बरामद कीं। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पीड़िता के घर में कार चालक है आरोपी, बोला- कम सैलरी

पूछताछ में आरोपी महेंद्र ने खुलासा किया कि वह पिछले चार वर्षों से पीड़िता एम. यादव के घर पर कार चालक के रूप में काम कर रहा था। महेंद्र के अनुसार कम वेतन और बढ़ती घरेलू जरूरतों के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। घर में मौजूद लॉकर के बारे में जानकारी होने के चलते उसने नवरात्रि के दौरान, जब पीड़िता घर पर मौजूद नहीं थीं, चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार चोरी किए गए गहने और घड़ियां उसने अपने पैतृक घर में छिपा दी थीं और इसके बाद बिना किसी शक के दोबारा नियमित रूप से नौकरी पर लौट आया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक